रिपोर्ट : उदय कुमार झा
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जब देश खुशी मना रहा था तो मधुबनी के NCC कार्यालय में देशभक्ति का रंग चढ़ा था । आर्टिलरी के अफसर और 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर ले.कर्नल प्रभाकरण ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी । एनसीसी कैडेटों एवं प्रशिक्षकों में जोश भरा था । सलामी देने के बाद सीओ ने सभी लोगों से हाथ मिलाकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी । इस अवसर पर सू.मे. खड़क बहादुर आले, सू.इंद्रकुमार थापा, बीएचएम बसन्त आले, जीसीआई सीमा कुमारी,सीनियर अंडर ऑफीसर अभिषेक झा, अंडर ऑफीसर मानशी गुप्ता सहित कई कैडेट्स उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment