मधुबनी : 8:8:2022
श्रावण माह की अंतिम सोमवारी मेला में देर शाम से ही वरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सम्पूर्ण जिले में उत्सव , उत्साह एवं शांतिपूर्ण वातावरण में श्रावण सोमवारी पर्व मनाया जा रहा है । डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार ने देर रात्रि में ही पहुँचकर विधिव्यवस्था सहित प्रशासनिक तैयारियों का लिया जायजा। उन्होंने बलहाघाट ,भैरवा मंदिर सहित कई स्थानों पर पहुँचकर विधिव्यवस्था का लिया जायजा एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर उनकी उपस्थिति का भी जायजा लिया। स्वयं डीएम -एसपी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं । सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी फुटेज के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। गश्ती दल भी लगातार सक्रिय है। सभी स्थानों पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम मुस्तैद है।एसडीआरएफ की टीम श्रावणी मेले को लेकर बलहा घाट , जयनगर, फटकी पुल,भैरवा सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तरह मुस्तैद है। जिला नियंत्रण कक्ष पल पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर
संपर्क किया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment