Award of Union Home Minister's Medal for Excellence in Investigation for 2022
रिपोर्ट : उदय कुमार झा (मधुबनी)
केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बिहार के इन पुलिस पदाधिकारियों को उत्कृष्ट अनुसंधानक पदक 2022 दिये जाने का प्रस्ताव है :
1.श्रीमती सायली सावलाराम धूरत (एसपी)
2. श्री विनय तिवारी (एसपी)
3. श्री रामशंकर सिंह (निरीक्षक)
4.श्री विनय प्रकाश (निरीक्षक)
5.श्री मनोज कुमार राय (अवर निरीक्षक)
6.श्री मो.चाँद परवेज़ (अवर निरीक्षक) एवं
7.श्री मो.गुलाम मुस्तफा (अवर निरीक्षक) ।
विदित हो कि पुलिस अनुसन्धान के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों की पुलिस, सीबीआई एवं अन्य जाँच एजेंसियों के पुलिस पदाधिकारियों को गृहमंत्री द्वारा उत्कृष्ट अनुसंधान पदक से सम्मानित किया जाता है । वर्ष 2022 के लिए पूरे देश से कुल 151 पुलिस पदाधिकारियों के नाम प्रस्तावित हैं, जिनमें सात पुलिस पदाधिकारी बिहार से हैं ।
No comments:
Post a Comment