पटना : 4:8:2022
आजादी के अमृत महोत्सव काल में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भगवान राम के चरित्र को जन - जन तक पहुंचाने वाले रामचरितमानस के रचयिता संतशिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया है । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तुलसीदास ने लोकभाषा में रामायण की रचना कर बहुत बड़े परोपकार का काम किया ।रामचरितमानस में उस काल की सभी शंकाओं का समाधान सन्निहित है ।उन्होंने वैष्णव, शैव, शाक्त आदि सभी सम्प्रदायों और पूजा पद्धतियों में समन्वय स्थापित किया ।जो कार्य पहले आदिशंकराचार्य ने किया ,लगभग वही कार्य अपने युग में तुलसीदास जी ने किया ।उन्होंने कहा कि रामचरितमानस आज भी जीवन को मर्यादित रखने के लिए उतना ही उपयोगी है,जितना अपने रचनाकाल में था ।तुलसीदास एक साथ संत,कवि और समाजसुधारक थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें