मधुबनी
जिला के भैरबस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम पछिम पंचायत के रैयाम ओझा आम के बागान से पुलिस ने 35 वर्ष के आसपास की एक मजदूर महिला की शव ग्रामीणों के सूचना पर बरामद किया है। शव देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने मृतक महिला के साथ गलत व्यवहार कर चाकू से गोद कर हत्या कर आम के बागान में ला कर फेक दिया है। पुलिस ने शव बरामद कर मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक महिला गुरुवार को शाम मजदूरी कर घर लौटी थी और फिर सब्जी खरीदने के लिये जा रहें हैं घर में बोलकर निकली थी। उसके बाद रात भर घर नहीं लौटी। सुबह होते होते ग्रामीणों ने मृतक महिला की शव गांव के ओझा गाछी आम के बागान में देखा। मृतक की पहचान गांव के सरोज सदाय की पत्नी कुसुम देवी के रूप में किया गया है। मृतक अपनी सास ससुर से अलग रह कर पति का दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण अकेली हर रोज मजदूरी कर अपने दम पर परिवार के लिये दो जून की रोटी जुटाती थी। मृतक की एक 10 वर्ष के पुत्र और 8 वर्ष की पुत्री है जो रो रो कर अपनी माँ को खोज रही है।
No comments:
Post a Comment