पटना, 26 जुलाई, 2022 - उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने आजादी के अमृत महोत्सव काल में "कारगिल विजय दिवस" के अवसर पर कारगिल युद्ध के अमर वीर बलिदानी सैनिकों को याद किया तथा उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हुए इस युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अत्यंत कठिन परिस्थिति में पहले से ऊंची चोटियों पर कब्ज़ा जमाए पाकिस्तानी सैनिकों को अपने साहस और पराक्रम से परास्त किया तथा उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।
रेणु देवी ने कहा कि जिस जोश से हमारे सैनिकों ने कारगिल की ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराया था, उसी जज्बे से सभी देशवासियों को अपने-अपने घरों में आगामी 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराना है। यही देश के बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
No comments:
Post a Comment