बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौनी उत्तरी वार्ड दो निवासी सीताराम मुखिया के पौत्र एवं सूरज मुखिया के 9 वर्षीय पुत्र अमित कुमार मुखिया की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 12 बजे के आसपास अमित कुमार उठा था जहाँ उसे जहरीला सर्प डँस लिया। सांप काटने की बात जब बच्चे ने अपनी माँ प्रेमकला देवी को बताया उसके बाद माँ अपने परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी और उसे नजदीक के गांव इटहर में जहाँ सांप काटने की झाड़ फूंक करवाने ले गई ।देखते ही देखते बच्चे की हालत गम्भीर हो गई जिसके बाद उसे मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,लेकिन हालत गंभीर होने की स्थिति में मधुबनी सदर अस्पताल के चिकित्सको ने डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया । परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पतौना प्रभारी प्रह्लाद शर्मा को दी गई । मौके पर एएसआई राजेश कुमार शर्मा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक अमित कुमार मुखिया सूरज मुखिया का एक मात्र पुत्र था । स्थानीय लोगों का कहना है कि सूरज मुखिया आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है, इसलिए राज्य सरकार आपदा की घड़ी में मृतक के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करे। उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि आनंद यादव ने अंत्येष्टि के लिए परिवार को आर्थिक मदद किया और उपमुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र झा के साथ भरोशा दिलाया कि राज्य शासन के नियमानुसार पूर्ण मदद की जाएगी। इस बाबत सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि घटना में आर्थिक मदद हेतु प्रखण्ड से पूरी प्रक्रिया कर जिला को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस हृदय विदारक घटना से जहाँ पूरा परिवार रो रो कर बेहाल है, वहीं पूरा समाज घटना से मर्माहत है ।
No comments:
Post a Comment