Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 23 July 2022

नौ वर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत

 बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट 


बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौनी उत्तरी वार्ड दो निवासी सीताराम मुखिया के पौत्र एवं सूरज मुखिया के 9 वर्षीय पुत्र अमित कुमार मुखिया की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 12 बजे के आसपास अमित कुमार उठा था जहाँ उसे जहरीला सर्प डँस लिया। सांप काटने की बात जब बच्चे ने अपनी माँ प्रेमकला देवी को बताया उसके बाद माँ अपने परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी और उसे नजदीक के गांव इटहर में जहाँ सांप काटने की झाड़ फूंक करवाने ले गई ।देखते ही देखते बच्चे की हालत गम्भीर हो गई जिसके बाद उसे मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,लेकिन हालत गंभीर होने की स्थिति में मधुबनी सदर अस्पताल के चिकित्सको ने डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।  रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया । परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पतौना प्रभारी प्रह्लाद शर्मा को दी गई । मौके पर एएसआई राजेश कुमार शर्मा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक अमित कुमार मुखिया सूरज मुखिया का एक मात्र पुत्र था । स्थानीय लोगों का कहना है कि सूरज मुखिया आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है, इसलिए राज्य सरकार आपदा की घड़ी में मृतक के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करे।  उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि आनंद यादव ने अंत्येष्टि के लिए परिवार को आर्थिक मदद किया और उपमुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र झा के साथ भरोशा दिलाया कि राज्य शासन के नियमानुसार पूर्ण मदद की जाएगी। इस बाबत सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि घटना में आर्थिक मदद हेतु प्रखण्ड से पूरी प्रक्रिया कर जिला को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस हृदय विदारक घटना से जहाँ पूरा परिवार रो रो कर बेहाल है, वहीं पूरा समाज घटना से मर्माहत है ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।