रानीगंज (अररिया)प्रखंड अंतर्गत कोसकापुर उत्तर एवं कोसकापुर दक्षिण पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें कृषि समन्वयक बलराम कुमार द्वारा किसानों को बीज उपचार ,कृषि यंत्रीकरण योजना , जल जीवन हरियाली योजनांतर्गत तालाब निर्माण करने के बारे में बताया । जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब निर्माण करने बाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा 60 से 65 हजार रुपये तक अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए किसान के पास एक एकर जमीन होना चाहिए जिसके एक भाग अर्थात 10 डिसमिल में ही तलाव निर्माण किया जाएगा। उसके बाद किसान तालाब के चारों ओर बेर,केला या वानिकी के तहत पौधा लगाने पर भी अनुदान दिया जा रहा है। बलराम कुमार ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा तालाब निर्माण करने की अपील की। कृषि समन्वयक कुमार द्वारा जिरोटोलरेंस अंतर्गत यूरिया 266 रुपया एवं डीएपी 1350 रुपया में खरीदने की अपील किसानों से की गई। वही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पराली खेतो में नही जलाने ,किसान पुरष्कार योजना, मधुमक्खी पालन, मखाना की खेती ,आदि के बारे में गीत एवं नाटक के माध्यम से जानकारी दिया गया। वहीं मौके पर किसान सलाहकार राजीव कुमार ,कोसकापुर उतर के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ,पूर्व मुखिया जगतनारायण सिंह,प्रदीप यादव, उप मुखिया सुनील कुमार साह,पूर्व पंचायत समिति युगलकिशोर मुखिया, सरपंच आभा देवी वार्ड सदस्य सीतराम भारती, रामानंद मुखिया ,जयचंद सिंह एवं कोसकापुर दक्षिण के मुखिया कुणाल कृष्णा गुड्डू ,उपमुखिया पांडव कुमार मंडल,वार्ड सदस्य संजय यादव ,दिनेश यादव, हिरण मुखिया,सुरेंद्र हेम्ब्रम,जितेंद्र कुमार राय, सरपंच रमन कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष जयशंकर स्नेही ,अमित कुमार सिंह किसान जयकुमार सिंह,रमेश यादव, अरविंद यादव,संजीव कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद साह, राजेन्द्र प्रसाद सह,मनोज कुमार साह ,संजय मंडल, चंद्रभूषण कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद साह सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।
Post Top Ad
Your Ad Spot
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
Author Details
Ut wisi enim ad minim veniam, quis nostrud exerci tation ullamcorper suscipit lobortis nisl ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis autem vel eum iriure dolor in hendrerit in vulputate velit esse molestie consequat.
No comments:
Post a Comment