झंझारपुर में मनाया गया आजादी का अमृत बिजली महोत्सव
मधुबनी
जिला के झंझारपुर स्थित जानकी विवाह भवन में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य के तहत किया गया बिजली महोत्सव का आयोजन । जिसका उदघाटन मधुबनी डीडीसी विशाल राज, बिजली विभाग वरीय कनीय अभियंता सीताराम पासवान, झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, मधुबनी जिला परिसद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, लौकही विधायक भरत भूषण मंडल ने संयुक्त रूप कैंडल जलाकर किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा मनोरंजन के लिये संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए प्रतिभा का प्रदर्शनी भी की। वहीं बिजली विभाग द्वारा इस आजादी की अमृत महोत्सव में बिजली महोत्सव मानते हुए अपनी उपलब्धियों का एलईडी वाल पर चला कर आम पब्लिक को दिखाया।
No comments:
Post a Comment