रैयमा गांव में हुई महिला मजदूर की हत्या का उदभेदन
मधुबनी
भैरबस्थान थाना के रैयमा सदाय टोला में दो रोज पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए हत्या का उदभेदन किया है। बतादें कि दो रोज पहले थाना क्षेत्र के रैयाम गांव के सदाय टोला निवासी सरोज सदाय के पत्नी कुसुम सदाय की चाकू से गोद कर हत्या कर दिया गया था। जिसको लेकर मृतक के पिता ने गांव के गणेश सदाय के पुत्र रंजीत सदाय पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने अनुसंसाधन करते हुए हत्यारा को पंडौल थाना के दिगौन सलेमपुर गांव से गिरफ्तार किया है। हत्यारा अपने बहन की ससुराल में छुपा हुआ था। पुलिस के पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मृतक के साथ मेरा करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । लेकिन कुछ दिन पहले मृतक अपने बहनोई के यहां गया था और मुझे शंका था कि मृतक कुसुम देवी का अपने बहनोई के साथ नजायज सम्बन्ध है जिसको लेकर मैं मृतक को गांव ओझा गाछी बुला कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे के निशानदेही पर जिस चाकू से मारा गया था वह चाकू भी बरामद कर लिया है। और अपराधी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment