Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 23 July 2022

मुखिया सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज

 बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट 



बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के औंसी ओपी थाना क्षेत्र के औंसी बभनगामा उत्तरी पँचायत के मुखिया सहित नौ लोगों पर मधुबनी एससी- एसटी के मामले में मधुबनी एससी- एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है । उक्त जानकारी देते हुए मधुबनी एससी एसटी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि औंसी में 14 तारीख को रोड़ेबाजी की गई । उसी दौरान अजय राम के घर के पास ईंट रखा हुआ था उसी के ईंट से कुछ लोग रोड़ेबाजी कर रहे थे

जिस दौरान अजय राम अपने घर से बाहर निकल कर रोड़ेबाजी करने से मना किया । इसे लेकर अजय राम के साथ पंचायत के मुखिया एनैतुल्लाह खान सहित कई लोगों ने जातिसूचक शब्दों से सम्बोधन करते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दिया ।  मारपीट में अजय राम बुरी तरह से जख्मी हो गया । उपचार हेतु अपना इलाज केवटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है । इसी को लेकर अजय राम के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें एनैतुल्लाह खान सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।