बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के औंसी ओपी थाना क्षेत्र के औंसी बभनगामा उत्तरी पँचायत के मुखिया सहित नौ लोगों पर मधुबनी एससी- एसटी के मामले में मधुबनी एससी- एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है । उक्त जानकारी देते हुए मधुबनी एससी एसटी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि औंसी में 14 तारीख को रोड़ेबाजी की गई । उसी दौरान अजय राम के घर के पास ईंट रखा हुआ था उसी के ईंट से कुछ लोग रोड़ेबाजी कर रहे थे
जिस दौरान अजय राम अपने घर से बाहर निकल कर रोड़ेबाजी करने से मना किया । इसे लेकर अजय राम के साथ पंचायत के मुखिया एनैतुल्लाह खान सहित कई लोगों ने जातिसूचक शब्दों से सम्बोधन करते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दिया । मारपीट में अजय राम बुरी तरह से जख्मी हो गया । उपचार हेतु अपना इलाज केवटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है । इसी को लेकर अजय राम के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें एनैतुल्लाह खान सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment