मैट्रिक फेल फर्जी शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी
जिला के झंझारपुर आरएस थाना में एक फर्जी महिला शिक्षिका पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है। बता दें कि लखनौर प्रखंड के कैथीनियाँ मध्य विद्यालय के शिक्षिका वीणा देवी पर शिक्षक नियोजन में फर्जी सर्टिफिकेट संकलन कर नौकरी करने के आरोप में मामला दर्ज की गई है। उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सभी निजोजन शिक्षकों की सर्टिफिकेट निगरानी विभाग द्वारा जांच किया जा रहा है। जिसमें दरभंगा के भटियारी सराय, दिग्गी दोनार निवासी वीणा देवी पिता गोपी नाथ मिश्रा पति सुबोध चौधरी की 2007 के नियोजन में मैट्रिक सर्टिफिकेट में द्वितीय श्रेणी का अंक पत्र संकलन किया गया था जांचों उपरांत पाया गया कि वीणा देवी 1984 में मैट्रिक परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा में फेल हो गई थी । जिस आधार पर फर्जी अंक पत्र संकलन करने के आरोप में निगरानी विभाग ने झंझारपुर आरएस थाना मामला में दर्ज कराया है।
No comments:
Post a Comment