रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : शुक्रवार को मधुबनी ज़िले में कार्यरत मध्याह्न भोजन योजना के रसोइयों द्वारा जिलाध्यक्ष जूली देवी की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन समाहरणालय के समक्ष धरनास्थल पर किया गया । रसोइयों की हालत सुधारने हेतु ज़िला पदाधिकारी को एक आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से सेवा का स्थायीकरण, एमडीएम संचालन एनजीओ के हाथ में न देने, 12 महीने की मानदेय राशि का भुगतान, रसोइयों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी घोषित करने ; आदि की चर्चा की गई है ।ज्ञापन पर आर. के.दत्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष), जूली देवी (जिलाध्यक्ष, मधुबनी),विपिन कुमार दास(राष्ट्रीय महासचिव),उमेश चौधरी,योगेन्द्र पंडित,रामाशीष यादव आदि ने संयुक्त हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी को सौंपा ।
No comments:
Post a Comment