Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 28 July 2022

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी

 विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा लाभ 



पटना : 28-7-2022

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैगनीज, क्रोम अयस्क खदान, सिने श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के बच्चों को मिलने वाले ‘नेशनल छात्रवृति’ के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी हैI प्री मैट्रिक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है जबकि पोस्ट मैट्रिक के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई हैI

 

श्रम कल्याण संगठन, पटना के कल्याण आयुक्त(के) ने बताया कि इस योजना का लाभ बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैगनीज, क्रोम अयस्क खदान और सिने श्रमिकों के अध्यनरत बच्चे, जो कक्षा एक से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रम में है ले सकते हैंI 


इस योजना के अंतर्गत एक हजार से लेकर रूपये 25000 तक की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगीI उन्होंने बताया कि बिहार में  अभी तक कुल 3863 बच्चों के बीच कुल 9331990 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी हैI नेशनल छात्रवृति आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी ‘नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल’ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैI


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।