न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
14-07-2022 को युवा साहित्य सेवा समिति, सरिसब-पाही (मधुबनी) के तत्वावधान में श्री अमल कुमार झा के पाही स्थित आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
इस कार्यक्रम में नॉर्वे में रह रहे चिकित्सक डॉ. प्रवीण झा की उपस्थिति में उनके द्वारा रचित पुस्तकों पर परिचर्चा हुई ।
उनकी अभी तक एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें जे पी, वाह उस्ताद, केनेडी, कुली लाइन्स, रूस रशिया और रास पुतिन, भूतों के देश में आइसलैंड, दास्तान ए पाकिस्तान, रिनैशॉ, उल्टी गंगा, चमन लाल की डायरी, खुशहाली का पंचनामा प्रमुख हैं l
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मैथिली की विख्यात साहित्यकार डॉ नीरजा रेणु के द्वारा की गई l श्री कांशी नाथ झा 'किरण' के द्वारा मंगलाचरण एवं श्री आशुतोष कुमार झा के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई l
डॉ झा शास्त्रीय संगीत के अच्छे जानकार और गायक भी हैं l उनके द्वारा मिथिला के ध्रुपद गायन परम्परा पर विशेष चर्चा की गई l डॉ झा की दोनों सुपुत्रियों सुश्री यानवी झा एवं सुश्री इप्सा झा ने अपने शास्त्रीय संगीत की शानदार प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया l
फिर एक एक कर कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों ने अपने अपने अंदाज में डॉ प्रवीण की लिखी पुस्तकों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए जिनमें डॉ अजय मिश्र, डॉ शिव शंकर श्रीनिवास, डॉ केदार नाथ झा, डॉ सुनीता झा, श्री कला नाथ झा, डॉ ईश नाथ झा, डॉ अजित मिश्र , श्री गौरव कुमार मिश्र मुख्य थे l कार्यक्रम में श्री मलय नाथ मिश्र, श्री उदयनाथ मिश्र, श्री तारा नाथ झा, श्री सत्यजीत सिंह, सुश्री वैष्णवी, सुश्री ईशा झा, सुश्री अपूर्वा झा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन श्री अमल कुमार झा के द्वारा किया गया l अध्यक्षीय भाषण के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई l
No comments:
Post a Comment