शराब के साथ बाइक तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी
झंझारपुर आरएस थाना पुलिस ने गुप्तसूचना पर झंझारपुर न्यू बस स्टैंड से शराब के साथ एक बाईक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। बतादें कि पुलिस सूचना मिली थी कि बसस्टेंड हो कर शराब का कोई खेप गुजरने वाला है जिसको लेकर छापेमारी करते हुए 120 बोतल में 36 लीटर देशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है तस्कर की पहचान लखनौर थाना के डियाखरवार गांव निवासी रामविलास मंडल के पुत्र विपिन मंडल के रूप में किया गया है। पुलिस ने मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment