चन्दन कुमार की रिपोर्ट
बिस्फी औंसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ श्रीकांत सिन्हा एवं औंसी थाना प्रभारी हरिद्वार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में 10 में आगामी होने वाली बकरीद एवं श्रावणी मेला को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ शांति व्यवस्था में सम्पन्न कराने को लेकर विचार विर्मश किया गया। वहीं पदाधिकारियों ने शांति व्यवस्था में दोनों समुदायों के लोग आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से अपील और सहयोग करने को कहा गया। जनप्रतिनिधियों ने शांति व्यवस्था में पर्व मनाने को लेकर भी कई बिंदुओं पर अपना विचार व्यक्त किया और शांति व्यवस्था में पर्व मनाने को लेकर आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच पवन कुमार, मो मंसूर, मो पम्मू, मो असलम, मो अशरफ, धनराज कुमार, मो तौफीक सहित लोग मौजदू थे।
No comments:
Post a Comment