214 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर,तीन बाइक, एक मारुति सुजुकी कार पुलिस ने किया जब्त
मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस ने खपरपुरा गांव के गरभू साह के कैंपस से एक मारुति सुजुकी अल्टो कार, जिसका निबंधन संख्या DL NCN 7541, तीन बाइक काला लाल रंग की अपाचे बाइक, जिसका निबंधन संख्या BR 32 AG 8690, पल्सर जिसका निबंधन संख्या BR 7U 1875, पर लोडेड 714 बोतल देसी नेपाली शराब 300ml कुल मात्रा 214 लीटर के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर सूरज सहनी पिता विनोद साहनी साकिन - सोठगांव थाना हरलाखी 2, हेमराज कुमार पिता सीताराम महतो साकिन+थाना बासोपट्टी दोनों जिला मधुबनी को गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं तीन शराब तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ी खेप बसौली पंचायत के खपरपुरा गांव में गरभू साह के यहां लाई गई है । सूचना के सत्यापन हेतु एस आई नंदकुमार, एस आई राहुल कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment