टेम्पू में 21 कार्टन शराब के साथ चालक गिरफ्तार दो तस्कर फरार
मधुबनी
जिला के लखनौर थाना पुलिस ने गुप्तसूचना पर थाना क्षेत्र के गुणाकरपुर गांव से टेम्पू में भारी मात्रा में 503 बोतल शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। हालांकि कि पुलिस को देखते ही टेम्पू पर बैठा हुआ दो शराब तस्कर भागने में सफल रहा। बतादें कि पुलिस को गुप्तसूचना मिली थी कि गुणाकरपुर में शराब का कोई बड़ी खेप उतरने वाला है जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब से भरा हुआ टेम्पू जब्त किया। जिसमें 21 कार्टन में कुल 503 बोतल में 188 लीटर विदेशी शराब टेम्पू पर लोड था। वहीं पुलिस को देखते ही रात रहने के कारण तस्कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। मौके से पुलिस ने चालक दिनेश कुमार महतो गिरफ्तार कर लिया। जबकि शराब तस्कर सोनू कुमार सिंह और संतोष चौपाल भाग गया। पुलिस ने मद्द निषेध अधिनियम तहत मामला दर्ज करते हुए शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment