1700 लीटर शराब के साथ उप मुखिया समेत तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी
जिला लखनौर थाना पुलिस ने मध्य निषेध इकाई पटना के सूचना पर थाना क्षेत्र के नेमुआ पोखर बिहार पुर के पास पहुंच कर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ एक कंटेनर ट्रक एक पिकअप भैन और दो बाइक के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक तस्कर वर्तमान उप मुखिया है। बतादें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का कोई बड़ी खेप बिहारपुर में उतरने वाला है जिसको लेकर पुलिस ने छापामारी करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ कई वाहन समेत तीन शराब तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि हम लोग शराब कारोबार का एक सिंडिकेट चलाते हैं जिसमें कई लोग शामिल हैं जिसके अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीन शराब तस्कर के अलावा 15 और शराब कारोबारी के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत नामजद मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के अजीत कुमार पिता नागेंद्र प्रसाद यादव ग्राम बिहार पुर, रमाकांत रमन पिता चंदेश्वर यादव ग्राम बिहार पुर एवं फुलपरास थाना क्षेत्र के भूपेश कुमार उर्फ विपिन कुमार यादव पिता स्वर्गीय सियाराम यादव ग्राम किसनी पट्टी रूप की किया गया है पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी की न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है गिरफ्तार अजित कुमार लखनौर प्रखंड के मैब्बी पंचायत वर्तमान में उप मुखिया हैं।
No comments:
Post a Comment