न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
अयोध्या से जनकपुर वाया जयनगर ट्रेन सेवा मंगलवार से शुरू हो गयी है। अयोध्या से 18 दिन की 'रामायण यात्रा' का सफर जयनगर होते हुए जनकपुर के लिए यह ट्रेन आज जयनगर रेलवे स्टेशन से जनकपुर नेपाल के लिए रवाना हुई है।बता दें कि इस ट्रेन में सवार यात्री 8 हजार किमी का सफर करेंगे जो 8 राज्यों के साथ नेपाल भी जाएंगे। रेलयात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से गुजरेगी एवं राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। ट्रेन परिचालन से अयोध्या से लेकर जयनगर,मधुबनी, दरभंगा,नेपाल सहित अन्य लोगो में हर्ष है। बता दें कि भारत और नेपाल के बीच पहली बार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 8 हजार किलोमीटर का सफर बिहार से गुजरेगी तथा प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के उपरांत 18 दिन में वह वापस अपने गंतव्य पर आयेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म सर्विस (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित की जाने वाली ट्रेन थर्ड एसी है जो देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराते हुए नेपाल के प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर तीर्थ दर्शनार्थ जनकपुरधाम पहुंचेगी। इस ट्रेन को श्री रामायण यात्रा के नाम से शुरू किया गया है। यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों को किराए पर देने के लिए नई योजना भारत गौरव शुरू की है। इसके तहत चलाई जाने वाली पहली ट्रेन भारत और नेपाल दोनों देशों को आपस में जोड़ेगी। यह ट्रेन नेपाल के जनकपुर तक जाएगी, जहां पर रामजानकी मंदिर है। करीब 600 यात्री एक साथ इस गाड़ी में सफर कर सकते हैं । ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस है। सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद है।
No comments:
Post a Comment