न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढिया निवासी सुरेन्द्र यादव को बीते दिनों अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। इस हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी मढिया गाँव निवासी कृष्णा यादव एवं नरेश यादव के रूप में की गयी है। पुलिस ने इस मामले में एक देशी कट्टा, एक गोली सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि यह घटना पूर्व के आपसी विवाद सहित अन्य विवादों को लेकर हुआ है।डीएसपी ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें बासोपट्टी थाना के वरीय अधिकारी सहित हरलाखी थाना एवं देवधा थाना शामिल था।
No comments:
Post a Comment