न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में बकरी चरने के विवाद को लेकर एक लड़की को बुरी तरह से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जख्मी लड़की चिन्टू कुमारी ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के मुताबिक शनिवार की शाम लड़की घर में अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी दीपनारायण महतो, कौशल्या देवी समेत अन्य लोग घर आकर गाली-गलौज करने लगे । गाली देने से मना करने पर सभी मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इसी दौरान दुपट्टे से गला दबा दबाकर बेहोश कर दिया । इसके साथ ही गले से सोने का चेन एवं बक्सा से रुपया निकाल लिया। ग्रामीणों के जुटने पर सभी लोग भाग गये। उसके बाद जब लड़की की मां घर पहुंची ,तब पुत्री को जख्मी हालत में सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment