न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमण्डल क्षेत्र बढ़ रहे अपराध के विरोध में जान बचाओ जुल्म मिटाओ जन आक्रोश मोर्चा अभियान समिति के तत्वावधान में क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध लूट पाट ,हत्या पर रोकथाम, अपराधियों पर कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति विधि व्यवस्था कायम करने और जयनगर निवासी व्यवसायी स्व. श्रवण कपड़ी हत्या कांड उद्भेदन ,हत्यारा अपराधियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगो को लेकर बैठक कर समिति का गठन करके रविवार की शाम सर्वदलीय कार्यकताओं के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया । इसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया। मशाल जुलूस और सभा मे कई लोगों ने भाग लिया और सभा को सम्बोधित किया। मांगो को लेकर सोमवार को मोर्चा अभियान समिति के लोगों ,राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ,व्यवसायी सगठनों के पदाधिकारियों ,व्यवसायियों और आम लोगों द्वारा हाथों में बैनर पोस्टर तख्ती लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में जन आक्रोश मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च वाटर वेज चौक से प्रारंभ होकर शहीद चौक के समीप अम्बेडकर चौक पर महाधरना एवं सभा मे तब्दील हो गया। धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता नवल किशोर यादव और संचालन राजेश सिंह एवं अमित यादव के द्वारा किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कहा क्षेत्र में अपराध हत्या लूट पाट चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिससे क्षेत्र के आम लोगों और व्यवसायियों में डर दहशत का माहौल बना हुआ है। एक महीना पूर्व व्यवसायी श्रवण कपड़ी की अज्ञात हमलावर अपराधी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार आश्वासन के बाद भी एक महीना बीत जाने पर भी हत्या कांड का न तो उद्भेदन हो सका है न ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकी है जिससे पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आम लोगों व्यवसायियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। अनुमण्डल क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने अपराधियों पर कार्रवाई एवं हत्या, लूटपाट चोरी डकैती कांड के जल्द से जल्द उद्भेदन की मांग की गई। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । वहीं पुलिस प्रशासन घटनाओं का उद्भेदन करने में नाकाम रही है । वरीय पुलिस अधिकारियों से स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्य शैली की जाँच कर कार्रवाई करने की मांग की गई।अपराध पर लगाम ,अपराधियों पर कार्रवाई और हत्या कांड घटनाओं का जल्द से जल्द उद्भेदन नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। आयोजित कार्यक्रम को पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री राम लखन राम रमण,पूर्व विधायक उमाकांत यादव, रामकुमार यादव , राम नरेश पांडेय, राम अवतार पासवान, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, राजद नेता प्रदीप प्रभाकर, आलोक यादव, राम अयोधी यादव,प्रो. मणिक लाल यादव,उमेश यादव, वीरेंद्र यादव, सुनील मंडल,माकपा के शशिभूषण प्रसाद,कुमार राणा प्रताप सिंह,रामजी यादव, राम नारायण वनरेत,कांग्रेस के अनुरंजन सिंह,सुजीत यादव,चैंबर के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,मिथिलांचल चैम्बर के शिव शंकर ठाकुर, शम्भू गुप्ता, कैट के प्रीतम बैरोलिया ,रंजीत गुप्ता , समेत कई लोगों ने संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment