मैथिली गीत "क्यूट अहाँ के फेस" का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी नगर के एक निजी होटल के सभागार में गायक प्रकाश झा ने मैथिली गाना "क्यूट अहाँ के फेस" का प्रमोशन किया।
इस अवसर पर गाना के नायक प्रकाश झा,नायिका प्रज्ञा कात्यायन झा के साथ कई युवक एवं युवती उपस्थित थे। रेस्तराँ में एक बड़े एलसीडी टीवी पर इस गाने का प्रमोशन किया गया। इस गाने को सुनकर दर्शको में इतना क्रेज छा गया कि वे थिरकने को मजबूर हो गए। सभी लोगों ने गाने की मुक्त कंठ से तारीफ करते हूए गायक प्रकाश झा को बधाई दिया। साथ ही भविष्य में भी इससे भी अच्छा गीत बनाने सहित गीत में अश्लीलता नहीं परोसने का अनुरोध किया।
विदित हो कि गाना में फिल्मांकन एवं अभिनय के तालमेल को काफी खूबसूरती से सजाया गया है।
प्रेस को संबोधित करते हुए गायक प्रकाश झा ने बताया कि वे इससे पहले हिन्दी एवं मैथिली के कई गाने बना चुके हैं । उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा को बढ़ाने की ललक में मैंने मैथिली में गाना बनाया है। अश्लीलता से हटकर यह एक साफ-सुथरा गाना है। दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। मैथिली गाना "क्यूट अहाँ के फेस" यूट्यूब पर लोड कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment