Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 30 June 2022

डीएम एसपी ने लिया भैरवा मंदिर एवं बलहाघाट का जायजा : शांति समिति की बैठक भी हुई

 बलहा मुख्य सड़क के कार्य निर्माण करने को दिए निर्देश


 


मधुबनी (बिस्फी) से चन्दन कुमार कि रिपोर्ट



बिस्फी आगामी होने वाली श्रावणी मेला को लेकर स्थानीय टीपीसी भवन में डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस मौके पर भारी संख्या मे दोनो समुदाय के लोगो ने भाग लिया।बैठक में डीएम एवं एसपी ने उपस्थित लोगो से 18 जुलाई से आरंभ हो रहे श्रावणी मेला को लेकर अहम बिंदुओं पर सुझाव देने को कहा गया। लोगो ने बलहा पुल के समीप पहुंच पथ बनाये जाने तथा शौचालय, रौशनी, पेयजल की व्यवस्था किये जाने की मांग किया। वही कई जगहो पर सड़क की मरम्मत किये जाने की भी बात कही। दोनो समुदाय के लोगो ने प्रशासन को पुनः सहयोग करने का भी भरोसा दिया। जबकि लोगों ने डीएम व एसपी के समक्ष परिचय कार्ड बनाये जाने की भी बात रखी तथा फिजूल की खर्चा पर भी आपत्ति लोगो ने जताई। प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक करने को लेकर कई कदम उठाने की जानकारी दी।वही लोगों ने असामाजिक लोगो पर भी पेनी निगाह रखने की भी अपील किया।मौके पर डीएम श्री वर्मा एवं एसपी श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला को लेकर पूर्व की भांति इस वर्ष भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है साथ ही जगह जगह पर ड्रॉप गेट, वाचटावर, सीसीटीवी कैमरा एवं मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयीं है। इस बार की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की परिंदा भी पर नही मार सकता है। बैठक में मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, मुखिया मो कपिल, जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी, विष्णुदेव यादव, मो अकरम,मो जियाउद्दीन, रामसकल यादव, मोहिउद्दीन,शीला देवी, आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार मंडल, डीएसपी अरुण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार निराला, बीडीओ मनोज कुमार,सीओ श्रीकांत सिन्हा, प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी, बीएसओ मुकेश कुमार,बीपीआरओ चन्देश्वर प्रसाद सिंह, बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय, औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा एवं पतौना ओपी अध्यक्ष सहित भारी संख्या में दोनो समुदाय के लोगों ने भाग लिया। बैठक के बाद डीएम एवं एसपी ने भैरवा शिवालय एवं बलहा घाट पहुंच जायज़ा लिया। उसके बाद स्थानीय प्रशासन को कई दिशा निर्देश भी दिए।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।