बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
बिस्फी (मधुबनी)औंसी ओपी थाना क्षेत्र के मल्लाह टोल से गुप्त सूचना के आधार पर औंसी ओपी पुलिस के द्वारा 10 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। औंसी ओपी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर औंसी बभनगामा मल्लाह टोल निवासी भोगी सहनी के द्वारा शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर दलबल के साथ भोगी सहनी के घर के पीछे झाड़ी में छापेमारी की गई ,जहां से 10 लीटर ब्लेकओके एवं ऐसीब्लेक नेपाली शराब बरामद किया गया । भोगी सहनी भागने लगा जिसे धर दबोच कर गिरफ्तार कर लिया गया । न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment