बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
बिस्फी : भैरवा महादेव मंदिर में होने वाले श्रावणी मेले की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को लेकर बिस्फी थाना परिसर में गुरुवार को विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार मंडल एवं एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सभी समुदाय के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे । 16 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावणी मेले में शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। एसडीओ ने कहा कि कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण जलाभिषेक करने को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। एसडीओ अशोक कुमार मंडल एवं एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने भैरवा स्थित उगना महादेव मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया। जल भरने वाले स्थल बलहा घाट की साफ सफाई के साथ कांवरियों के द्वारा जल भरकर जानेवाले सड़क मार्ग की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया । भैरवा महादेव मंदिर प्रांगण की साफ सफाई , शौचालय, पेयजल व्यवस्था करने एवं मुख्य सड़क से भैरवा मंदिर पर जाने वाली सड़क को मरम्मत करवाने को कहा। इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत कुमार सिन्हा, बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय,
औंसी थाना प्रभारी हरिद्वार शर्मा, एएसआई सुरेश चौधरी, सुशील यादव, अजय साह, मो अकरम, मो तमन्ने, सरपंच अब्दुल आलम सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे । बीते दो वर्षों से कोरोना संक्रमण को लेकर श्रद्धालुओं का आना-जाना कम रहा, कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार सावन मास में उगना महादेव स्थान पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होगी। खासकर सावन मास की सोमवारी पर यहां जलाभिषेक को दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं, बीते दो वर्षों में हालात बदलते रहे लेकिन इस बार फिर वही पुरानी रौनक लौटने वाली है जिससे श्रद्धालु में भी काफी खुशी देखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment