औंसी ओपी पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन शराबी को भेजा जेल
मधुबनी बिस्फी।
बिस्फी औंसी ओपी थाना पुलिस के द्वारा शराब पीकर हंगामा कर रहे 3 पियक्कड़ को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। औंसी ओपी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि धेपुरा निवासी दिनेश सहनी पिता मौजे सहनी एवं बिल्ट भंडारी पिता राम अवतारी भंडारी खैरी बांका . और विजय पासवान पिता विदेशी पासवान औसी गोट द्वारा शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे थे जहाँ से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दलबल के साथ मौके से दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे न्यायिक हिरासत में लेने हेतु मधुबनी जेल भेज दिया.
मौक़े पर :-एस आई पी के सिंह. ए एस आई मो0 इरफ़ान अन्य पुलिस बल.
No comments:
Post a Comment