Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 27 June 2022

अग्निपथ के खिलाफ काँग्रेस का सत्याग्रह कार्यक्रम

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


 सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के फैसलानुसार जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के आह्वान पर जिला के सभी दसो विधानसभा क्षेत्र में केंद्र की मोदी सरकार के अग्निपथ योजनाओं के खिलाफ शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया।

मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के जिला समाहरणालय के सामने डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति के समीप आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा अहंकार में डूबी मोदी सरकार एक बार फिर देश के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ एवं युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया है जो बिना सोचे समझे ,बिना तैयारी के अग्निपथ योजना लागू कर देश के करोड़ों नौजवानों के साथ क्रूर मजाक किया है जो सरकार पहले वन रैंक, वन पेंशन बात करती थी वह सरकार आज नो रैंक नो पेंशन योजना लागू की है  जिससे देश के नौजवानों में भारी आक्रोश और कुंठा व्याप्त है और आज आत्महत्या तक करने को विवश है ,यह योजाना देश के सुरक्षा के साथ नाइंसाफी है अग्निपथ योजना देश के नौजवानों के भविष्य पर कुत्सित हमला है जो सिर्फ चार सालों में ही सेवानिवृत्त होकर अपना भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहते है न बीजेपी के कार्यालयों में चौकीदार बनाना चाहते है।

प्रो झा ने कहा कि आज देश के करोड़ों नौजवान मेहनत कर सेना में पूर्णकालिक सेवा देश के लिए करना चाहते थे उन्हें निराशाहाथ लगी है जहां पहले से रैंक व पेंशन योजना थी।

प्रो झा ने कहा कि आज केंद्र सरकार के अधीन करोड़ों पद रिक्त पड़ा हुआ है,सेना में लाखों पद खाली है लेकिन नौजवानों को नौकरी नही दिया जा रहा है,भारत सरकार की नौकरी देने बाली सभी सावजनिक प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा चाहे रेलबे,एयरपोर्ट बैंकिंग सेक्टर, एलआइसी, बीएसएनएल एवं सड़कों तक को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथ बेच दिया है जिससे देश के नौजवान हतोत्साहित हो गए है,कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है अभिलम्ब अग्निपथ योजना वापस ले, सेना में खाली पड़े पदों पर पूर्णकालिक बहाली शीघ्र हो, वन रैंक वन पेंशन योजना शीघ्र लागू करने सहित देश रिक्त पड़े सभी पदों पर बहाली प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

कार्यक्रम में पर्यवेक्षक दिनेश मिश्रा, विजय राउत,जयोतिरामन झा बाबा,मनोज कुमार मिश्रा,आकिल अंजुम,जय कुमार झा,शमशूल हक,सुनील कुमार झा, गणेश झा,मो मंसूर आलम,हेमानंद झा,सुरेश चन्द्र झा रमन,मुकेश कुमार झा पप्पू,प्रो इश्तियाक अहमद,डॉ योगेंद्र मिश्र,इंतजार अहमद, फ़ैज़ी आर्यन,प्रफुल्ल चन्द्र झा,सोहन भगत,आरिफ हुसैन,लक्ष्मी राम,अशोक प्रसाद, प्रो अनिल नाथ झा,अनिल चन्द्र झा, विपिन कुमार झा,मो सबीर,मो जैदी,रविशंकर मंडल,मुकुल पाठक,अनीसुर्रहमान, मो सहजादे,दशरथ झा मुखिया,ओम प्रकाश सिंह, महेश चंद्र झा,राजीव झा,सूरत लाल राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।