झंझारपुर में मंत्री, सांसद ने किया होटल का उद्घाटन
मधुबनी
जिला के झंझारपुर में मंत्री,सांसद ने किया एक होटल सह रेस्टुरेंट का उद्घाटन किया है। बतादें कि ये ब्लू हैवेन होटल एन एच 57 झंझारपुर मोहना कट और राम चौक के बीच स्थित है जिसका उद्घाटन करने पहुँचे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव। सर्प्रथम सांसद और मंत्री जी के पहुँचने पर होटल मालिक गगन झा द्वारा पाग पोकटा से सम्मानित किया गया। उसके बाद मंत्री संजय झा जी और सांसद अशोक कुमार यादव द्वारा फीता काटकर होटल का उद्घाटन किया गया। इस होटल में रेस्टुरेंट, ठहरने और उत्सव भवन प्रबंधन ग्राहक के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।
No comments:
Post a Comment