बाल मजदूरी को रोकने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंड में 1 जून से लेकर 12 जून तक कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसमे आज प्रथम दिन मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकालकर बाल मजदूरी रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर बेबी कुमारी एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रेम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस जागरूकता रैली अनुमंडल कार्यालय परिसर से होते हुए स्टेशन रोड-शहीद चौक-मेन रोड-कमला रोड-भेलवा चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
रैली में शामिल छात्र-छात्रा हाथों में बैनर और तख्तियां लिये हुए थे। इस पर बाल श्रम के विरोध में नारे लिखे हुए थे। जैसे कि बाल मजदूरी अभिशाप है, बच्चों से मजदूरी कराना पाप है, बच्चे हैं भगवान के रूप, पढ़ाई पर दें ध्यान, बच्चों से मजदूरी कराना बंद करें, ओ मां बाप होते हैं बेईमान जो कराते हैं, छोटे बच्चों से काम आदि नारों से शहर का पूरा इलाका गूंजता रहा।
इस मौके पर जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी ने बताई कि बाल मजदूरी बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत बड़ी बाधा है। इसे हम सब को मिलकर कर रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन सजग है।
इस मौके श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर के प्रेम कुमार ने बताया की बाल श्रम एक संज्ञेय अपराध है। इसमें पकड़े जाने पर नियोजकों को छह माह से दो वर्ष की सजा हो सकती है। इसके साथ ही उनपर 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
बाल श्रम एंव अन्य बाल अपराधों से बच्चों को बचाने के लिए 1098 चाइल्ड लाइन पर कॉल कर सकते हैं।
इस जागरूकता रैली के माध्यम से दुकान मालिक, होटल मालिक, ढाबा मालिक, आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक, वेल्डिंग मालिक आदि को जागरूक किया गया कि बाल मजदूरी को अपने-अपने औधोगिक संस्थान में शामिल नहीं करे वरना कानूनी कार्रवाई हो सकती है। जो बाल मजदुरी कराएगा, वो जेल की हवा खाएगा।
इस मौके बीआरसी के हरिहर महरा, बाल विकास महिला प्रवेक्षिका प्रीती कुमारी, प्रथम संस्था के कोडिनेटर अशोक मोहितो, मोहम्मद नौशाद, निकेश कुमार, तारानन्द ठाकुर, वकील यादव, सविता देवी, पप्पू पूर्वे, अनिल बैरोलिया, पवन यादव, सेविका रागनी देवी, जहाना खातून, सजंय गुप्ता सहित स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment