बीडीओ ने की आवास सहायकों के साथ बैठक आवास निर्माण की गति में तेजी लाने का निदेश
मधुबनी जिले के खजौली प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं इंदिरा आवास योजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर बीडीओ मनीष कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड के आवास सहायकों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर उन्होने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने आवास सहायकों को आवास निर्माण के लिए लाभुकों को प्रोत्साहित करने तथा आवास पूर्णता की गति में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आवास सहायक प्रतिदिन 3:30बजे अपराह्न तक अपने क्षेत्र का भ्रमण कर आवास निर्माण की प्रगति का जियो टैग करेंगे तथा उसी दिन 4:00बजे अपराह्न तक प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उसका जांच रिपोर्ट जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि ज़ोभी लाभुक राशि का उठाव कर आवास निर्माण में रुचि नहीं दिखाते हैं, उन्हें नोटिस तामिला करवाएं। पुनः ऐसे लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करें। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा होगी तथा इसमें ढिलाई बरतने वाले कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं आज की बैठक से अनुपस्थित तीन आवास सहायकों से उन्होंने कारण पृच्छा करते हुए उन्हें 24 घन्टे में अपना जवाब देने का निदेश दिया। बैठक में आवास सहायक प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार मंडल, सुदर्शन कुमार, प्रमोद कुमार महतो, शकुन्तला कुमारी, मुकेश कुमार, कुमार अमित, आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment