जयनगर के व्यवसायी संगठनों के द्वारा विभिन्न मांगों को ले सौंपा गया ज्ञापन, व्यवसायी श्रवण कपड़ी की हत्या उद्भेदन व्यवसायी आम लोगों की सुरक्षा की मांग
मधुबनी जिले के जयनगर व्यसायीक संगठनों पदाधिकारियों के द्वारा अलग-अलग दिन पुलिस अधीक्षक मधुबनी सुशील कुमार से भेंट वार्ता की। भेंट वार्ता के दौरान व्यवसायी संस्था जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं कैट जयनगर के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल के द्वारा मधुबनी जिला के नये पुलिस कप्तान (एसपी) सुशील कुमार से भेंट कर फूलों का गुलदस्ता से नये पुलिस अधीक्षक का स्वागत और भेंट वार्ता कर व्यवसायीयों आम लोगों की सुरक्षा लो लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक से भेंट वार्ता के दौरान कहा कि जयनगर इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र पर स्थित और खुली सीमा हैं, जो कि सवेंदनशील हैं। जिससे अपराधियों असमाजिक तत्वों का आवागमन से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। बॉर्डर क्षेत्र स्थित जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र व्यवसायी दृष्टिकोण से काफी अहम हैं। विगत वर्षों में और वर्तमान में कई दफे क्षेत्र के व्यपाड़ीयों और कर्मियों एवं आम लोगों के साथ छोटी बड़ी घटनायें घटती आ रही हैं। क्षेत्र में कई बैंक भी हैं। व्यवसायीयों और व्यवसायी के कर्मियों और आम लोगों से छिनतई लूटपाट की कई घटनायें घट चुकी हैं। कई मामलों में पुलिस की तत्प्रता से अपराधियों की गिरफ्तारी और घटनाओं में शामिल मामले का उद्भेदन भी हुआ। हम सभी व्यवसायी आम लोग व्यसायियों और आमलोगों से जुड़े सुरक्षा को ले मांगो का ज्ञापन सौंपकर उस पर कारवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में चार मई को किराना व्यवसायी जयनगर बस्ती पंचयात निवासी चैम्बर के सचिव श्रवण कपड़ी का देर शाम अज्ञात हमलावर अपराधियों द्वारा गोली मार कर कर दी गई थी। लेकिन अब तक हत्या मामले का उद्भेदन और हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो सकी हैं, जिससे व्यवसायी और आम लोगों में भय और डर का माहौल व्याप्त हैं। मृतक के परीजनो परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है और घटना को ले कर काफी सदमे हैं। हत्या मामले की जल्द से जल्द उद्भेदन कर हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग की गई। जयनगर चैंबर के सौजन्य से शहर के मेन रोड स्थित कमला रोड के समीप आम लोगों की सुरक्षा और सहायता को ले पुलिस बल की तैनाती को लेकर पुलिस सेवा केंद्र को पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया, लेकिन वहाँ पुलिस बल नहीं रहते है। वहाँ पुलिस बल की तैनाती की जायें, पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में दिवा-संध्या और रात्रि गश्ती में तेजी लाने, सुरक्षा विधि व्यवस्था के मद्देनजर जयनगर थाना में पुलिस बल की संख्या बढ़ाने, ज्यादा से ज्यादा अनुभवी युवा पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति करने, शहर के व्यवसायियों आम लोगों के साथ पुलिस प्रशासन के स्थानीय और जिला का वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करने, पुलिस प्रशासन को पीसीआर वाहन को उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। वही एक अन्य व्यवसायी संस्था कैट एवं मिथिलांचल चैम्बर के प्रतिनिधियों के द्वारा भी मधुबनी जा कर एसपी से भेंट वार्ता कर मुलाकात कर बुके देकर स्वागत किया। भेंट वार्ता के दौरान मिथिलांच चैम्बर ऑफ कॉमर्स जयनगर के सरंक्षक सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, मिथिलांचल चैम्बर के महासचिव शम्भू गुप्ता, मुख्य सचिव शीतल राउत, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता के द्वारा व्यसायियों और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत रूप से वार्ता हुई। वही जयनगर कैट व्यवसायी संगठन के अध्यक्ष प्रीतम वैरोलिया, सरंक्षक शबल राउत, उपाध्यक्ष राजकुमार साह, सचिव शंभू चौधरी, आफताब आलम के द्वारा पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से भेंट कर फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा एसपी से भेंट वार्ता कर व्यसायियों और आम लोगो की सुरक्षा, हत्या कांड समेत अन्य मामले का उद्भेदन समेत विधि व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर मांगो को रखा गया। आगामी 11 जून को से संस्था और व्यसायियों आम लोगों के लिए साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने पर सहमति प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment