एसपी सुशील कुमार ने पुलिस अधिकारियों सङ्ग की बैठक : अपराध नियंत्रण पर कई दिशानिर्देश जारी
मधुबनी: जिले में नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शनिवार को एसपी ऑफिस में जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ परिचयात्मक एवं विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक किया. विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाना बार हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची तैयार कर उन्हें ढूंढ कर गिरफ्तार करें. एसपी ने कहा कि ऐसे अपराधी जिन पर जघन्य घटनाओं के आरोप तय हो चुके हैं, उनकी सूची तैयार करें एवं ऐसे अपराधी जहां कहीं भी छुपे हुए हों उनकी गिरफ्तारी करें.नहीं तो उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती कराएं. अपराध नियंत्रण को लेकर थाना क्षेत्रों में गस्ती के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनके परिचय को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं निजी संस्थान से संबंधित वित्तीय लेन देन को चिन्हित करने एवं सुरक्षा के लिए इन स्थलों की निगरानी कराने का निर्देश दिया. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि हत्या, डकैती, लूट अपहरण (फिरौती से संबंधित) एवं दुष्कर्म मामलों के अपराधी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस को भी चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा. बैठक में डीएसपी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी, डीएसपी सदर राजीव कुमार, डीएसपी झंझारपुर, बेनीपट्टी, फुलपरास सभी अंचल के पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं मेजर धरमपाल उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment