जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला हुई जख्मी
मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के चिताही गांव से जमीनी विवाद को लेकर दाे पक्षाें में जमकर मार पीट हुई।
मामला जमीन से संबंधित था।
घायल महिला फूलों देवी ने थाना में आवेदन में बताया कि मैं अपने जमीन पर एक घर बना रही थी, उसी दौरान परोसी से तू-तू, मैं-मैं हुई। घायल महिला ने बताई मैं नए घर में टाट का दीवार लगाने जा रही थी, उसी क्रम में दुर्गेश साह, पिता-विवेक शाह, जो अस्थाई रूप से नेपाल का रहने वाला है। जो मेरे ही गांव ससुराल में रहता है, वह मेरे दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा। महिला ने बताई कि जब मैं उसे मना कर रही थी, तो उसने हाथ में रखे लोहे के रॉड से मुझ पर हमला कर दिया। जब मैं भागने लगी, तो उस रोड से मेरे होंठ पर लगा जिससे खून आना शुरू हो गया। मैं खून को देख बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, तभी दुर्गेश साह, पिता-विकास शाह ने मेरे गले में तोलिया लगाकर घिसेटने लगा और घिसेटते हुए
अपने घर ले गए। जहां उसने मेरे गले में पड़े सोने का चैन, नाक-कान में सोने का गहना सब छीन लिया। महिला ने कलुआही थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
वहीं, घायल महिला ने अपने फायर में कुल 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दायर कराई है, जिसमें दुर्गेश साह, पिता-विकास शाह, राजवंशी साह, पिता-स्वर्गीय उत्तिम साह, चंदन साह, पिता-विमलेश साह, प्रमिला देवी,पति-दुर्गेश शाह, अनीता देवी, पति-राजवंशी साह, सुनीता देवी, पति-मोहन शाह, ममता देवी, पति-हरे शाह हैं।
No comments:
Post a Comment