खराब चापाकल की मरम्मति को बीडीओ ने प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानों के पत्र जारी कर दिए निदेश
मधुबनी जिले के खजौली में जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा चापाकल की मरम्मति को लेकर जारी निदेश के आलोक में बीडीओ मनीष कुमार ने भी प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानों व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र जारी कर विद्यालय एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गली-मोहल्लों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति करवाने का निर्देश दिया है।
जारी पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों एवं गांव के गली-मोहल्लों के चापाकल का दुरुस्त रहना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में खराब पड़े चापाकलों की तत्काल मरम्मति आमजन के हित मे करवाना आवश्यक है। पत्र में उन्होंने खराब चापाकल की मरम्मति को लेकर जिला स्तर से जारी दूरभाष नंबर 06276-296190, मोबाइल नंबर 8544428697 एवं टॉल फ्री नंबर 18001231121 का उल्लेख करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों व त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों को इन नम्बरों पर खराब चापाकल की सूचना देकर उसे मरम्मति करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने चापाकल की मरम्मति को लेकर अन्य कोई समस्या होने पर खुद के नंबर पर भी सूचना देने का आग्रह जन प्रतिनिधियों से किया है।
No comments:
Post a Comment