आवास निर्माण के मापदंड से लाभुकों को कराया अवगत
पर्यवेक्षक ने की आवास प्रगति की जांच
मधुबनी जिले के खजौली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बन रहे आवास की प्रगति की समीक्षा मंगलवार को भी बीडीओ मनीष कुमार के निर्देश पर आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार द्वारा की गई।
इस दौरान आवास पर्यवेक्षक ने सरावे पंचायत के वार्ड दो एवं 12 में निर्माणाधीन आवास का जांच किया और आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने आवास प्लस के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी मापदंडों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आवास योजना की राशि का उठाव कर आवास का निर्माण पूरा नहीं करने वालों के विरुद्ध उजला व लाल नोटिस जारी किया जाएगा। राशि का उठाव कर आवास का निर्माण पूरा नहीं करने वालों से राशि ब्याज सहित वापस ली जाएगी।
इस मौके पर पंचायत के आवास सहायक अखिलेश कुमार मंडल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment