झंझारपुर में दरोगा के घर भीषण डकैती
मधुबनी
जिला के झंझारपुर आरएस थाना के बेहट दूबर बोना मंडल टोली के पास एक दरोगा के निजी मकान में रविवार की 2 बजे रात की आसपास दर्जनों की संख्या आये अपराधी ने दो गेट तोड़ कर घर में घुसकर गृहस्वामी को चाकू और हथियार गर्दन पर रख कर लाखों रुपया का जेवर समेत करीब 20 हजार रुपया नगद लूट लिया है। बतादें कि मूल रूप से थाना क्षेत्र के कैथीनियाँ गांव निवासी अररिया जिला के अररिया ओपी में पद स्थापित दरोगा उमेश कुमार झा बेहट दुबरबोना में नया घर बनाये हुए हैं जहाँ उनके पत्नी और बच्चे रहतें हैं। गृह स्वामी के अनुसार अपराधी ने करीब 10 लाख के आस पास का जेवर लूट कर ले गया है इधर सूचना पर रात में ही मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गया है।
No comments:
Post a Comment