विषैले सांप ने युवक को काटा, इलाज के दौरान गयी जान
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के कटैया पंचायत के सिराही गाँव के बेचन मुखिया के 22 वर्षीय पुत्र पंचा मुखिया को चापाकल पर पानी पीते से एक विषैले सांप ने काट लिया।सांप काटने के बाद युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों ने युवक का ईलाज किया।डॉक्टरों ने युवक का नाजुक हालत देखकर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया लेकिन एम्बुलेंस से मधुबनी ले जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक युवक को मानव सेवा समिति के एम्बुलेंस से सिराही गाँव लाया गया।जानकारी के अनुसार युवक गाँव के ही एक निजी क्लीनिक में काम करता था।वही सर्पदंश की घटना हुई ।मौके पर समाजसेवी ब्रजकिशोर यादव पंचायत समिति भूषण यादव विधायक प्रतिनिधि संजय महतो ने पहुँचकर परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।बृजकिशोर यादव के कहा कहा कि पंचा मुखिया की मौत सांप काटने से नही हुई है।स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा पंचा मुखिया की हत्या की गई है।घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया है।
No comments:
Post a Comment