उदय कुमार झा बने एनसीसी एलुमनाई एसोसिएशन के आजीवन सदस्य
पंडौल : मेघौल पंचायत के गंगौली निवासी उदय कुमार झा अपने छात्र जीवन में जे.एन. कॉलेज, मधुबनी के 2/34 एनसीसी कम्पनी के सीनियर अंडर अफसर रहे और उन्होंने 1984 ई.में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी से आर्मी विंग का "सी" सर्टिफिकेट प्राप्त किया । कॉलेज से निकलने के बाद भी जब कभी बटालियन को सहयोग की जरूरत पड़ी तो उदय कुमार झा ने पूरी मदद की । अभी सरिसब-पाही में चल रहे कैम्प का निरीक्षण करने पहुँचे बिहार-झारखण्ड निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल इन्द्र बालन ने उदय कुमार झा की एनसीसी के प्रति सेवा भावना को देखते हुए उन्हें एनसीसी एलुमनाई एसोसिएशन का आजीवन सदस्य बनाकर सदस्यता पत्र सौंपा । इस अवसर पर ब्रिगेडियर राजेश नेगी एवं कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण मंच पर उपस्थित थे ।
उदय कुमार झा ने ले.कर्नल प्रभाकरण के प्रति अपना आभार जताते हुए कहा कि यह काम उनके सहयोग के बिना असंभव था । 34 बिहार बटालियन की पूरी टीम को उन्होंने धन्यवाद दिया ।
No comments:
Post a Comment