माले नेता सोमन पासवान सहित अन्य माले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, सामंती ताकतों एवं पुलिस गठजोड़ का परिणाम :- ध्रुब कर्ण।
भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने सुंदरपुरभिठ्ठी के माले कार्यकर्ता सोमन पासवान, मंगल पासवान, बहादुर पासवान व मुखिया पासवान को झूठे आरोप के तहत किये गये गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा है कि यह ललन पासवान की हत्या करवाने वाले सामंती मुखिया से पुलिस प्रशासन के सांठ गांठ का परिणाम है। माले नेता ने आगे कहा कि जून 2020 में समझौता का उल्लंघन करते हुए सामंती लोगों ने भूमिहीन दलितों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके आधा दर्जन गरीबों को घायल कर दिया था, जिसमें ललन पासवान की मौत हो गई थी। इसी हत्याकांड से बचने के लिए दलितों एवं माले कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे किया गया था। भाकपा-माले की ओर से इस झूठे मुकदमों का जांच कराने के आवेदन पुलिस अधीक्षक के पास दिया गया था, जो जांच में भेजा जा चूका है। इसके बावजूद गिरफ्तारी सरासर ग़लत है। गरीबों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के इस दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ पार्टी जिला स्तर पर आंदोलन खड़ा करेगी।
No comments:
Post a Comment