10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही स्थित लक्ष्मीश्वर एकेडमी परिसर में राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के उद्बोधन से हुई । ले.कर्नल प्रभाकरण 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर हैं । इस प्रशिक्षण शिविर में मधुबनी के साथ ही विभिन्न बटालियन के कुल 600 कैडेट एवं पदाधिकारीगण भाग ले रहे हैं । कैम्प कमांडेंट ने बताया कि इस शिविर में कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायर फाइटिंग सहित कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा । इनकी शुरुआत अहले सुबह कड़े शारीरिक व्यायाम से होगी । अंतिम दिन कमांडेंट के क्लोजिंग एड्रेस के साथ शिविर का समापन होगा ।
No comments:
Post a Comment