बंदूक की नोक पर झंझारपुर में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी से 1 लाख 18 हजार की लूट
मधुबनी
झंझारपुर आरएस थाना के बेहट उत्तरी में जेल के पीछे वाली सड़क पर अपराधियों ने
मंगलवार सुबह 10:45 के आस-पास एक लाख 18 हजार रुपये से अधिक की अपराधियों ने लूट अंजाम दिया है।घटना झंझारपुर आरएस ओपी थाना क्षेत्र की है।बताते चलें कि झंझारपुर शहर के ठीक बीच हुई इस घटना में अपराधियों ने पिस्टल का भी प्रयोग किया। घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मैनेजमेंट सर्विस का कर्मचारी सुशील कुमार ठाकुर अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी अपने कैश कलेक्शन के काम पर था। वह झंझारपुर पुरानी बाजार के डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड से लगभग 69000 रुपया प्राप्त कर अमेजॉन काउंटर पर पहुंचा। यहां भी वह लगभग 49000 रुपया कैश प्राप्त किया। फिर वह वहां से दूसरे जगह कलेक्शन के लिए चला। तभी पहले से घात लगाए हुए दो अपराधियों ने उसे रुकने के लिए कहा। जिसपर वह रुक गया। यह स्थान अमेजॉन ऑफिस से महज 20 मीटर की दूरी पर है। कर्मी जबतक कुछ समझता तबतक अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उससे बैग छीन लिया और मुख्य सड़क होते हुए रफूचक्कर हो गया।घटना की सूचना तत्काल झंझारपुर आरएस ओपी थाना को दी गई।फौरन थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार को घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस प्राप्त हुआ। कर्मचारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह लगभग 12 वर्ष से इस कंपनी के लिए कैश कलेक्शन का कार्य करता है।
No comments:
Post a Comment