मारपीट और शीलभंग करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट : चंदन कुमार
मधुबनी जिला के रहिका थाना पुलिस ने मारपीट मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को रहिका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार परअभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर लिया ।
विदित हो कि 4 महीने पूर्व रहिका थाना के डुमरी गांव निवासी बबीता देवी ने एक आवेदन देकर गांव के ही ललित मुखिया, आमोद मुखिया,अमरजीत मुखिया एवं लक्ष्मी मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें टेंगारी से मारने औऱ शीलभंग करने के साथ दुकान के गल्ला में रखे ₹5000 निकाल लेने का आरोप लगाई थी, लेकिन अभी तक सभी अभियुक्त उक्त मामले में फरार चल रहे थे । गुप्त सूचना के आधार पर उक्त वाद के अनुसंधानकर्ता नंद कुमार सिंह ने दल बल के साथ प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त आमोद मुखिया पिता पवित्र मुखिया ग्राम डुमरी थाना रहिका जिला मधुबनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment