जनरल मनोज पांडेय देश के नए थलसेनाध्यक्ष
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : भारत के नए थलसेनाध्यक्ष के पद पर ले.जनरल मनोज चंदशेखर पांडेय की नियुक्ति की गई है । वे भारत के 43वें थलसेनाध्यक्ष होंगे । अति विशिष्ट सेवा मेडल, परम विशिष्ट सेवा मेडल, एवं विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत जनरल पांडेय बॉम्बे सैपर्स (आर्मी इंजीनियरिंग कोर) के पदाधिकारी रहे हैं । थलसेना के सर्वोच्च पद पर पहुँचने वाले वे पहले इंजीनियर हैं । ये अंडमान निकोबार कमान को भी बखूबी अपना नेतृत्त्व प्रदान कर चुके हैं ।
No comments:
Post a Comment