सड़क हादसा में एक ब्यक्ति की मौत घंटों सड़क जाम
मधुबनी
जिला के भैरबस्थान थाना के समियां सदाय टोला के पास एनएच 57 पर सड़क हादसा में एक 60 वर्षीय विर्द्ध की मौत हो गया है। बताया जाता है कि समियां के पास फुलपरास की ओर से तेज गति से आ रही एक चार चक्का वाहन ने समियां सदाय टोल गांव निवासी 60 वर्षीय राम सुंदर सदाय को जोड़ दार की ठोकर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल पुलिस के एक वाहन द्वारा झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया जहाँ ईलाज के दौरान राम सुन्दर सदाय का मौत हो गया। वहीं हादसा के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घंटों एनएच 57 को जाम करते हुए पुलिस के विरोध कर रहे थे । बाद में स्थानीय प्रशासन के समझाने पर जाम छुटा। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment