Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 8 April 2022

मलंगिया के चैती नव दुर्गा माता की बेलनौती गाजे बाजे के साथ धूम धाम से किया गया।

 मलंगिया के चैती नव दुर्गा माता की बेलनौती गाजे बाजे के साथ धूम धाम से किया गया।





रहिका प्रखंड के मलंगिया पंचायत के मलंगिया गांव में चैती नवदुर्गा पूजा समिति के द्वारा बरसों से बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, इस पूजा में देवी भक्तों एवं ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ आज षश्टी के दिन माता रानी की डोली में सज धज कर बेल के निमंत्रण देने हेतु बेल के वृक्ष के नीचे विधिवत पूजा पाठ कर जोरे बेल को निमंत्रण दिया जाता है, तथा दूसरे दिन प्रातः सातवीं के दिन उसी बेल को तोड़कर माता रानी के डोली में बैठा कर मंदिर प्रांगण में लाया जाता है और उसी दिन से माता रानी की नयन दिया जाता है उसके बाद ही सातवीं के दिन माता रानी की पट खुलती है,बेलनौती के दिन माता रानी को मंदिर से डोली में बैठाकार गांव के ही ब्राह्मण टोल में बेलनौती गाजे बाजे के साथ जा कर पूजा पाठ कर बड़ी ही धूमधाम से कर बेल पूजा किया जाता है।आपको बता दें कि इस गांव में होने वाली चैती नव दुर्गा पूजा 32 वर्षों से बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है,मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है तथा मेले का भी आयोजन किया गया है मेले में अनेकों प्रकार की सामग्री मिलते हैं, दूरदराज से भी दर्शक लोग माता रानी का दर्शन करने व मेला देखने आते हैं इस नव दुर्गा पूजा समिति खांजीपुर मलंगिया के संस्थापक देवनंदन सिंह, अध्यक्ष ब्रज नारायण झा, सचिव संतोष कुवंर, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह एवं समस्त ग्रामवासी की अहम भूमिका रहती है और दुर्गा पूजा भी काफी धूमधाम से शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।