कुँवारी माँ की शादी पुलिस ने करवाई
मधुबनी
जिला के आरएस थाना में आये आवेदन पर कार्यवाही करते हुए कुमारी माँ को फरार चल रहे अभियुक्त प्रेमी लड़का को बुलाकर एक निजी अस्पताल में जहां कुमारी माँ ने एक पुत्र को जन्म दिया था। वहीं शादी करा दिया है। इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों ने झंझारपुर आरएस थाना पुलिस को धन्यवाद दें रहें हैं। बतादें कि झंझारपुर आरएस थाना में बेलभद्र पुर गांव की एक लड़की ने आवेदन देते हुए गांव के ही एक लड़का का पर शादी की झांसा देकर शारीरिक शोषण कर गर्भवती करते हुए घर से भाग जाने का आरोप लागई थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लड़का प्रशांत को उसके माता पिता से बोल कर कलकत्ता से गांव बुलाया और जांच में पाया कि दोनों लड़का लड़की वालीग है जिसपर पुलिस ने झंझारपुर स्थित एक निजी अस्पताल में दोनों तरफ के परिजनों के सामने शादी करा दिया। बतादें कि थाना में आवेदन देने के दो दिन बाद लड़की ने एक पुत्र को जन्म दि थी।
No comments:
Post a Comment