परिमल कुमार का विदाई समारोह सीतामढ़ी में आयोजित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी परिमल कुमार मधुबनी में अपने योगदान के बाद शनिवार को सीतामढ़ी के जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पंहुचे जहां समाहरणालय विमर्श में सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेस क्लब,सीतामढ़ी एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
उनके विदाई समारोह के दौरान लोगों ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, सीतामढ़ी में उनके कार्यकाल को उनके कुशल कार्यशैली एवं सहज स्वभाव के लिए याद किया और कहा कि श्री कुमार के कार्यकाल को एक बेहद उम्दा दौर के रूप में याद किया जाएगा। लोगों ने उनके उत्तम भविष्य की कामना की और मधुबनी में भी उनके प्रखर कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी।
अपने विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने सभी अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी संपर्क कायम रखने की बात कही।
उक्त अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, सीतामढ़ी श्री विनय कुमार, प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सीतामढ़ी, श्री विजय पाण्डेय, प्रेस क्लब, सीतामढ़ी के अध्यक्ष, श्री राजेश रंजन, जिला प्रभारी प्रभात खबर अमिताभ जी,डॉक्टर राजेश सुमन सहित सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment